Wednesday, February 6, 2019

HOSPITAL GHOST

मुम्बई के एक बड़े हॉस्पिटल के आई सी यु में हर

रविवार एक ही बिस्तर पे ठीक 11 बजे
किसी एक

मरीज की मौत हो रही थी ।

उस बेड पर जिस भी मरीज को लिटाया जाता वह

रविवार को ठीक 11 बजे मर जाता था ।

हर रविवार उसी बेड पर ठीक
उसी समय हो रही

मौत डॉक्टरों की समझ से परे थी ।

अंत में डॉक्टर ये मानने को मजबूर हो गए की ज़रूर ये
किसी
अलौकिक शक्ति या

भूत प्रेत या चुड़ैल की
वजह से हो रहा है ।

मौत के कारण का पता
लगाने के लिए

विश्वस्तरीय डॉक्टरों की
एक टीम गठित
की गई  ।

टीम को अगले रविवार का बेसब्री से इंतज़ार था ।

अगले रविवार सुबह 11 बजे
से कुछ मिनट पहले ही

सारे डॉक्टर और नर्स और बेड के चारों ओर खड़े हो गए ।

सब के सब मौत का कारण जानने  के  लिए  अत्यंत उत्सुक  थे ।

भूत प्रेत का भय उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रहा था ।

किसी अनहोनी की आशंका से उन सब की बोलती बंद हो गई थी ।

11 बजने ही वाले थे ..........

.
तभी
अचानक
आई . सी . यू .
के
दरवाजे
के
हैंडिल
खटकने
की
आवाज
हुई ।

सबकी 
जान 
सांसों 
में
अटक
गई ।

.
चरमराहट 
की
आवाज
के
साथ
दरवाजा
खुला  ।

सभी
लोगों
के
बदन
पसीने
से
नहा
चुके
थे
.
दरवाजे
के
अंदर
एक
सफ़ेद
साडी
में
लिपटी
औरत
ने
प्रवेश
किया

सभी
देखने
वालो
के
गले
के
नीचे
थूक
तक
नहीं
उतर
रहा
था

.
और वह पार्ट टाइम स्वीपर
आई . सी .  यू .  में
दाखिल होती है ,

और उस बेड के

Oxygen
का प्लग हटाकर अपना
मोबाइल
चार्ज पे लगा देती है. 😜😜😜😜👈
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
👌👌

MOST ADVENTURES SHOPPING


*एक सहेली दूसरी सहेली से-"तू बोर हो जाती है तो क्या करती है?"*


*दूसरी-मैं तो mall में जाकर जी भर के shopping करती हूँ,फिर Trolley काउंटर के पास छोड़ कर निकल जाती हूँ*।😝

WHAT IS MARRIAGE ???

*विवाह क्या है ?*
                  
         • *विवाह ..;* वह खूबसूरत जंगल हैं ... जहॉ ... " बहादुर शेरो " का शिकार ... हिरणियॉ करती है .!! 😜😜
                      • *शादी मतलब ...* अजी सुनते हो , से लेकर ...  बहरे हो गए हो क्या ..... ????? तक का सफर .!! 😊😊
                    • *शादी मतलब ...* तेरे जैसा कोई नहीं ... से लेकर ... तेरे जैसे बहुत देखे हैं ... तक का सफर .!! 😊😊
                 • *शादी मतलब ...* आप रहने दीजिए ... से लेकर ... मेहरबानी करके , आप तो रहने ही दो ... तक का सफर ... 😊😊
                 • *शादी मतलब ...* कहाँ गई थी जान ... से लेकर ... कहाँ मर गई थीं ... तक का सफर ... 😊😊
                  • *शादी मतलब ...* आप मुझे नसीब से मिले हो ... से लेकर ... नसीब फूटे थे , जो तुम मिले ... तक का सफर ... 😊😊
• शादीशुदा जिंदगी  *कश्मीर* जैसी है❗
खूबसूरत तो है ., परंतु *आतंक* बहुत है ‼
         😝😝😆😆😅😅

DADI MA

दादी माँ विलाप कर रही थी...
क्योंकि दूसरी संतान भी पोती ही हुई थी,

पड़ोसन ने समझाया- 
क्या फर्क पड़ता है कि लड़की हो या लड़का...

दादी माँ ने एक ठंडी साँस ली और बोली-
मैं भी जानती हूँ कि बेटियाँ लक्ष्मी होती हैं,
लेकिन मुझे दुख सिर्फ इतना है कि अगर मेरी बहू को बहू नहीं मिली. . . 
तो उसे सास बनने का दर्द कब महसूस होगा...???
😜😂😜😝😝😜😜😂😜😝😝😜

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...