Showing posts with label Hindi Kavita (Poem). Show all posts
Showing posts with label Hindi Kavita (Poem). Show all posts

Saturday, August 27, 2022

चांद भी क्या खूब है

😌 चांद 

*चांद भी क्या खूब है,*
*न सर पर घूंघट है,*
*न चेहरे पे बुरका,*

*कभी करवाचौथ का हो गया,*
*तो कभी ईद का,*
*तो कभी ग्रहण का*

*अगर*

*ज़मीन पर होता तो*
*टूटकर विवादों मे होता,*
*अदालत की सुनवाइयों में होता,*
*अखबार की सुर्ख़ियों में होता,*

*लेकिन*

*शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,*
*इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”*

Thursday, August 18, 2022

POEM

 SHORT POEM




"दुआ के कई रंग है,
धागों की तरह..
जो धागे सिर्फ़
अपनी ख्वाहिशों की मांग के रंग मे रंगे होते है,
उन धागो से काढ़ी हुई
दुआ के रंग मुख्तलिफ़ होते है
लेकिन जिन धागो पर
रब की मुहब्बत का रंग चढ़ा होता है,
उससे काढ़ी हुई दुआ की खुशबू और आती है
दुआ की छाँव मे बैठकर
सिर्फ़ रब से कुछ मांगना ही जरूरी नहीं,
बल्कि इस छाँव मे छिपे हुए खूबसूरत सफ़र की आहट सुनना भी है..."

~अमृता प्रीतम

======================================================================
चांद 
*चांद भी क्या खूब है,*
*न सर पर घूंघट है,*
*न चेहरे पे बुरका,*

*कभी करवाचौथ का हो गया,*
*तो कभी ईद का,*
*तो कभी ग्रहण का*

*अगर*

*ज़मीन पर होता तो*
*टूटकर विवादों मे होता,*
*अदालत की सुनवाइयों में होता,*
*अखबार की सुर्ख़ियों में होता,*

*लेकिन*

*शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,*
*इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”*

Wednesday, October 28, 2015

Mangil

मुश्किलें जरुर है मगर, ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं.

कदमो को बाँध न पाएगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नहीं हूँ मैं.

दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नहीं हूँ मैं.

साथ चलता है मेरे, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नहीं हूँ मैं.................



 ..........." I'll win not immediately but Definitely....,,, "

Wednesday, July 24, 2013

"Maut"

"Zindagi me do minute koi mere
paas na baitha..
aaj sab mere paas baithe ja rahe the..

koi tohfa na mila aaj tak mujhe,
aaj phool hi phool diye ja rahe the..
taras gye hum kisi ke hath se diyeek libaj ko,
aaj nye-nye kapde odhaye ja rahe the..

Do kadam sath na chalne ko tayartha koi,
aaj kafila banakar ja rahe the..

Aaj pata chala ke''MAUT''itni hasin hoti hai,
Kambhakt"HUM"to yu hi jiyeja rahe the...

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...