Saturday, August 27, 2022

चांद भी क्या खूब है

😌 चांद 

*चांद भी क्या खूब है,*
*न सर पर घूंघट है,*
*न चेहरे पे बुरका,*

*कभी करवाचौथ का हो गया,*
*तो कभी ईद का,*
*तो कभी ग्रहण का*

*अगर*

*ज़मीन पर होता तो*
*टूटकर विवादों मे होता,*
*अदालत की सुनवाइयों में होता,*
*अखबार की सुर्ख़ियों में होता,*

*लेकिन*

*शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,*
*इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”*

No comments:

Post a Comment

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...