POLICE JOKE
बिहार पुलिस ने एक आदमी को पकड़ा जिसने यक़ीनन काफी शराब पी रखी थी।
उसके कदम, आवाज, सब कुछ लडखडा रहे थे
पर उसकी सांस मे शराब की महक या बदबू बिलकुल नही थी. मशीन से भी चेक किया, शराब साबित नहीं हुई.
पर दरोगा को विश्वास था, कि इसने पी तो जरुर है।
आखिर उसे छोडते हुए दरोगा ने कहा 'देख, मैं जानता हूं कि तुमने शराब पी है, पर हम पकड नहीं पाए'. फिर दरोगा ने उसको 2000 रूपये देते हुए कहा "कम से कम ये तो बता दो चक्कर क्या है !"
शराबी हंस कर बोला, कि "जनाब , मैंने पाइप लगा कर "नीचे" से पी थी, इसलिये, मुंह मे कोई महक या बदबू नहीं आई आपको "
जब वो जाने लगा, तो दरोगा ने उसे फिर रोका और 5000 रु देते हुए कहा, कि "देख भाई, यह राज और किसी को न बताना"
शराबी की समझ मे नहीं आया
उसने पूछा "जनाब, किसी और को न बताने में आपको को क्या फायदा है?
दरोगा रुआंसी शकल बनाते हुए बोला "भाई अभी तक तो हमें शराबियों का सिर्फ मुँह सूंघना पडता है........