Showing posts with label poem. Show all posts
Showing posts with label poem. Show all posts

Thursday, August 18, 2022

POEM

 SHORT POEM




"दुआ के कई रंग है,
धागों की तरह..
जो धागे सिर्फ़
अपनी ख्वाहिशों की मांग के रंग मे रंगे होते है,
उन धागो से काढ़ी हुई
दुआ के रंग मुख्तलिफ़ होते है
लेकिन जिन धागो पर
रब की मुहब्बत का रंग चढ़ा होता है,
उससे काढ़ी हुई दुआ की खुशबू और आती है
दुआ की छाँव मे बैठकर
सिर्फ़ रब से कुछ मांगना ही जरूरी नहीं,
बल्कि इस छाँव मे छिपे हुए खूबसूरत सफ़र की आहट सुनना भी है..."

~अमृता प्रीतम

======================================================================
चांद 
*चांद भी क्या खूब है,*
*न सर पर घूंघट है,*
*न चेहरे पे बुरका,*

*कभी करवाचौथ का हो गया,*
*तो कभी ईद का,*
*तो कभी ग्रहण का*

*अगर*

*ज़मीन पर होता तो*
*टूटकर विवादों मे होता,*
*अदालत की सुनवाइयों में होता,*
*अखबार की सुर्ख़ियों में होता,*

*लेकिन*

*शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,*
*इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”*

Saturday, November 7, 2015

Poem

YOU START DYING SLOWLY

You start dying slowly
if you do not travel
if you do not read,
if you do not listen 
to the sound of the life,
if you do not appreciate 
yourself,

You start dying slowly
when you kill your self -esteem;
When you do not let others help you.

You start dying slowly
If you become slave of your habits
If  you do not change your routine, 
If you do not wear different colors,

You are dying slowly
If you do not change your life 
when you are not satisfied with your job,
or with your love,
If you do not go after dreams,

Do not let you die yourself slowly,
Get up, Think Positive, yes you can,
Grab the new Opportunities  
coming on your way
and with smile say
HAVE A NICE DAY

Wednesday, October 28, 2015

Mangil

मुश्किलें जरुर है मगर, ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं.

कदमो को बाँध न पाएगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नहीं हूँ मैं.

दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नहीं हूँ मैं.

साथ चलता है मेरे, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नहीं हूँ मैं.................



 ..........." I'll win not immediately but Definitely....,,, "

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...