मुश्किलें जरुर है मगर, ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं.
कदमो को बाँध न पाएगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नहीं हूँ मैं.
दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नहीं हूँ मैं.
साथ चलता है मेरे, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नहीं हूँ मैं.................
..........." I'll win not immediately but Definitely....,,, "
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं.
कदमो को बाँध न पाएगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नहीं हूँ मैं.
दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नहीं हूँ मैं.
साथ चलता है मेरे, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नहीं हूँ मैं.................
..........." I'll win not immediately but Definitely....,,, "
No comments:
Post a Comment