Wednesday, October 28, 2015

Mangil

मुश्किलें जरुर है मगर, ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं.

कदमो को बाँध न पाएगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नहीं हूँ मैं.

दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नहीं हूँ मैं.

साथ चलता है मेरे, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नहीं हूँ मैं.................



 ..........." I'll win not immediately but Definitely....,,, "

No comments:

Post a Comment

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...