Showing posts with label Inspiration. Show all posts
Showing posts with label Inspiration. Show all posts

Monday, August 15, 2022

MOTIVATIONAL STORY

 MOTIVATIONAL STORY

*एक गरीब एक दिन एक सिक्ख के पास अपनी जमीन बेचने गया, बोला सरदार जी मेरी 2 एकड़ जमीन आप रख लो.*
 
*सिक्ख बोला, क्या कीमत है ?* 

*गरीब बोला, 50 हजार रुपये.*

*सिक्ख थोड़ी देर सोच कर बोला, वो ही खेत जिसमें ट्यूबवेल लगा है ?*
 
*गरीब: जी. आप मुझे 50 हजार से कुछ कम भी देंगे, तो जमीन आपको दे दूँगा.*

*सिक्ख ने आँखें बंद कीं, 5 मिनट सोच कर बोला: नहीं, मैं उसकी कीमत 2 लाख रुपये दूँगा.*
 
*गरीब: पर मैं तो 50 हजार मांग रहा हूँ, आप 2 लाख क्यों देना चाहते हैं ?*

*सिक्ख बोला, तुम जमीन क्यों बेच रहे हो ?*

*गरीब बोला, बेटी की शादी करना है इसीलिए मज़बूरी में बेचना है. पर आप 2 लाख क्यों दे रहे हैं ?*

*सिक्ख बोला, मुझे जमीन खरीदनी है, किसी की मजबूरी नहीं. अगर आपकी जमीन की कीमत मुझे मालूम है तो मुझे आपकी मजबूरी का फायदा नहीं उठाना, मेरा वाहेगुरू कभी खुश नहीं होगा.*
  
*ऐसी जमीन या कोई भी साधन, जो किसी की मजबूरियों को देख के खरीदा जाये वो जिंदगी में सुख नहीं देता, आने वाली पीढ़ी मिट जाती है.*
 
*सिक्ख ने कहा: मेरे मित्र, तुम खुशी खुशी, अपनी बेटी की शादी की तैयारी करो, 50 हजार की व्यवस्था हम गांव वाले मिलकर कर लेंगे, तेरी जमीन भी तेरी ही रहेगी.*
  
*मेरे गुरु नानक देव साहिब ने भी अपनी बानी में यही हुक्म दिया है.*

*गरीब हाथ जोड़कर नीर भरी आँखों के साथ दुआयें देता चला गया।*
 
*ऐसा जीवन हम भी बना सकते हैं.*

*बस किसी की मजबूरी न खरीदें, किसी के दर्द, मजबूरी को समझ कर, सहयोग करना ही सच्चा तीर्थ है, एक यज्ञ है. सच्चा कर्म और बन्दगी है.*
 
🙏🏻🙏राम राम जी🌹🌹

ENGLISH VERSION-

* A poor one day went to sell his land to a Sikh, said Sardarji, you keep my 2 acres of land.*
 
*Sikh said, what is the price?*

* Poor said, 50 thousand rupees.*

The Sikh said after thinking for a while, the same field in which the tubewell is installed?*
 
*Poor: G. Even if you give me a little less than 50 thousand, I will give the land to you.

The Sikh closed his eyes, after thinking for 5 minutes, said: No, I will give his price of 2 lakh rupees.*
 
*Poor: But I am asking for 50 thousand, why do you want to give 2 lakh?*

*Sikh said, why are you selling land?*

The poor said, the daughter has to get married, that's why it has to be sold in compulsion. But why are you giving 2 lakhs?*

* The Sikh said, I have to buy land, no one's compulsion. If I know the value of your land, then I should not take advantage of your helplessness, my Waheguru will never be happy.
  
* Such land or any instrument, which is bought after seeing someone's compulsions, does not give happiness in life, the coming generation gets erased.
 
* The Sikh said: My friend, you happily, prepare for the marriage of your daughter, we the villagers will arrange 50 thousand together, your land will also remain yours.*
  
* My Guru Nanak Dev Sahib has also given the same order in his Bani.*

* The poor went on praying with folded hands with dull eyes.*
 
We can also make such a life.*

* Just don't buy someone's compulsion, understanding someone's pain, compulsion, cooperation is the only true pilgrimage, a sacrifice. True action and bondage.
 
🙏🙏 Ram Ram ji

Wednesday, October 28, 2015

Thomas Alba Adison

एक दिन थॉमस एल्वा एडिसन जो कि प्रायमरी स्कूल का
विद्यार्थी था,
अपने घर आया और एक कागज अपनी माताजी को दिया
और बताया:-
" मेरे शिक्षक ने इसे दिया है और कहा है कि इसे अपनी
माताजी को ही देना..!"
उक्त कागज को देखकर माँ की आँखों में आँसू आ गये और वो
जोर-जोर से रो पड़ीं,
जब एडीसन ने पूछा कि
"इसमें क्या लिखा है..?"
तो सुबकते हुए आँसू पोंछ कर बोलीं:-
इसमें लिखा है..
"आपका बच्चा जीनियस है हमारा स्कूल छोटे स्तर का है
और शिक्षक बहुत प्रशिक्षित नहीं है,
इसे आप स्वयं शिक्षा दें ।
कई वर्षों के बाद उसकी माँ का स्वर्गवास हो गया।
थॉमस एल्वा एडिसन जग प्रसिद्ध वैज्ञानिक बन गये।
उसने कई महान अविष्कार किये,
एक दिन वह अपने पारिवारिक वस्तुओं को देख रहे थे।
आलमारी के एक कोने में उसने कागज का एक टुकड़ा पाया
उत्सुकतावश उसे खोलकर देखा और पढ़ने लगा।
वो वही काग़ज़ था..
उस काग़ज़ में लिखा था-
"आपका बच्चा बौद्धिक तौर पर कमजोर है और उसे अब और
इस स्कूल में नहीं आना है।
एडिसन आवाक रह गये और घण्टों रोते रहे,
फिर अपनी डायरी में लिखा
***
एक महान माँ ने
बौद्धिक तौर पर कमजोर बच्चे को सदी का महान
वैज्ञानिक बना दिया !!!!!!

Mangil

मुश्किलें जरुर है मगर, ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं.

कदमो को बाँध न पाएगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नहीं हूँ मैं.

दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नहीं हूँ मैं.

साथ चलता है मेरे, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नहीं हूँ मैं.................



 ..........." I'll win not immediately but Definitely....,,, "

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...