Showing posts with label JOKE. Show all posts
Showing posts with label JOKE. Show all posts

Saturday, August 27, 2022

JOKE OF THE DAY

JOKE 


लखनऊ के एक पब्लिक टॉयलेट के दरवाजे पर नोटिस लगा था:--

आप सब से निहायत ही एहतराम और अदब के साथ गुज़ारिश है कि बैतुलख़ुला के बाद अपनी यादगार छोड़ जाने से ख़ानदान का नाम रोशन नहीं होता,🙏

इसलिए जनाब साहब से  गुजारिश है कि
“अपने किए किराए पर पानी फेर जाया करें''

JOKE OF THE DAY

 POLICE JOKE


बिहार 👮🏼‍♂पुलिस ने एक आदमी  को पकड़ा जिसने यक़ीनन काफी शराब पी रखी थी।
उसके कदम, आवाज, सब कुछ लडखडा रहे थे 

पर उसकी सांस मे शराब🍾 की महक या  बदबू  बिलकुल नही थी.  मशीन से भी चेक किया, शराब साबित नहीं हुई.

पर 👮🏻‍♂दरोगा को विश्वास था, कि इसने पी तो जरुर है।

आखिर उसे छोडते हुए दरोगा ने कहा 'देख, मैं जानता हूं कि तुमने 🥃शराब पी है, पर हम पकड नहीं पाए'.    फिर दरोगा ने उसको 2000 रूपये देते हुए कहा "कम से कम ये तो बता दो चक्कर क्या है !"

शराबी हंस कर बोला, कि  "जनाब , मैंने पाइप लगा कर  "नीचे" से पी थी, इसलिये, मुंह मे कोई महक या बदबू नहीं आई आपको "

जब वो जाने लगा, तो दरोगा ने उसे फिर रोका और 5000 रु देते हुए कहा, कि  "देख भाई, यह राज और किसी को न बताना🙏"

शराबी की समझ मे नहीं आया🤔

उसने पूछा  "जनाब, किसी और को न बताने में आपको  को क्या फायदा है?

दरोगा रुआंसी  ☹शकल बनाते हुए बोला "भाई अभी तक तो हमें शराबियों का सिर्फ मुँह सूंघना पडता है........                                                   😜😀🤓😎

JOKE OF THE DAY

 

HUSBAND WIFE JOKES

एक ऒरत की महिला मित्र : अरे देख ना..वो लड़की कब से तेरे पति को घूर रही है।

ऒरत बोली:-🤨😡😠
"मुझे पता है, पर मैं तो यह देख रही हूँ कि ..... मेरा पति कितनी देर अपनी तोंद को अंदर खींचे रखे  खङा रह सकता है।"

JOKE OF THE DAY

 HUSBAND WIFE JOKE

😜😜😜😜रात को कमरे का लॉक खराब हो गया।

बीवीने टोर्च ली और मुझे साथ लेकर लॉक ठीक करने चली।

बीवीने टोर्च मुझे थमाई और खुद लॉक खोलने में लग गयी।

काफी समय गुज़र गया लेकिन लॉक था कि खुलने का नाम ही नही ले रहा था।

बीवी का पारा सात्वएँ आसमां को छूने लगा।

फिर उसने टोर्च खुद पकड़ली और मुझे कहा कि तुम ट्राय करो। मैनें कोशिश की तो लॉक झट खुल गया।

बीवी मुझपे बरस पड़ी और कहने लगी-------

अब पता चला??? 😡😡
टोर्च कैसे पकड़ते हैं ।।।।। 😡😡

😳🤔😁😁😁

JOKE OF THE DAY

 


सर,"कभी किसी लड़की को परपोज़ किये हो?"

"नही सर, हम तो मैथ के स्टूडेंट है इसलिये सिर्फ़ सपोज़ किये हैं."

"माना कि वो मेरी है"

Thursday, August 18, 2022

JOKE OF THE DAY

 JOKE OF THE DAY

*पति:* अजी सुनती हो ?

*पत्नी;*  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

*पति:*  मैंने ऐसा कब कहा ?

*पत्नी:* तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो। 

*पति:* अरी भाग्यवान!!

*पत्नी:*  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

*पति:* एक कप चाय मिलेगी?

*पत्नी:* एक कप क्यों?
 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

*पति:* अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

*पत्नी:* बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

*पति:* हे भगवान!!

*पत्नी:*  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

*पति:* अरे ये सब क्या बोलती हो ?

*पत्नी:* क्यों झूठ बोल दिया क्या ? 
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

*पति:* अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

*पत्नी:* अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? 
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ? 
बताओ ...?

*पति:* अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

*पत्नी:* चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? 
क्या मतलब था तुम्हारा ? 
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

*पति:* अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

*पत्नी:* अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ? 
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

*पति:* भूल रही हो मैडम ।

*पत्नी:* क्या भूल रही हूँ..?

*पति:*  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

*पत्नी:*  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

*पति:* अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
 बक बक बंद करो।

*पत्नी:* अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे, 
चाय  पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।

*पति:* गज़ब हो तुम भी।
 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

*पत्नी:* तो क्या करूँ ? 

तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ? 
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
               
*नोट:-* पत्नियों के अधिकारों का हनन न करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

         स्त्री को प्रसन्न रख पाना
                 मिथ्या है,
              जब तक सीता
         राम के पास थीं उन्हें
         सोने का हिरण चाहिए था,
     जब पूरी सोने की लंका चरणों में थी
          तो  राम चाहिए थे..!!

                हे नादान पुरुष,
        जो काम प्रभु ना कर सके,
          वो तू करना चाहता है...?
                       😜😜😄😄

JOKE OF THE DAY

 JOKE OF THE DAY



पुराने छात्रों के मिलन समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा,😝

" इस स्कूल में आपका कोई कड़वा अनुभव ? "

एक छात्र बोला,

" मैं और मेरी वाइफ इसी स्कूल में मिले थे। "


😜😜😜😜😀😀😝

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

सिकंदर, फतह के बाद किसी शहर से गुजर रहा था।
वहां एक आदमी दुनिया से बे-खबर सो रहा था। सिकंदर ने उसे लात मार के जगाया और कहा "तू बे-खबर सो रहा है, मैंने इस शहर को फतेह कर लिया है।"
उस आदमी ने सिकंदर की तरफ देखा और कहा "शहर फतेह करना बादशाह का काम है और लात मारना गधे का। *क्या कोई इंसान दुनिया में नही रहा कि बादशाहत एक गधे को मिल गई ?*"


JOKE OF THE DAY

 JOKE OF THE DAY


Wife ने Husband को msg किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना । और हाँ , पडोसन ने तुम्हारे लिये hello कहा है ।

Husband : कौन सी पडोसन ?

Wife : कोई नही ।मैने केवल इसलिए msg के अंत मे पडोसन का नाम लिखा ताकि मैं sure हो सकूँ कि तुमने मेरा पूरा msg पढ़ा😃

😃😂😋😉

*अब कहानी में मोड़ है......😳*
.
.
.
..

Husband :- लेकिन मैं तो पडोसन के साथ ही हूँ ।तुम किस पडोसन के बारे में बता रही थी ?

Wife :- कहाँ हो तुम ....? 😡😡😡

Husband : सब्ज़ी बाजार के पास 😎
Wife :- वहीं रुको ।मैं अभी आती हूँ । .....

10 मिनट में सब्ज़ी बाजार पहुँच कर Wife ने Husband को msg किया " कहाँ हो तुम "?

Husband :- "मैं आफिस में हूँ Iअब तुम्हे जो सब्ज़ी खरीदना है , खरीद लो......*😂😂 🤣🤣 😛😝😂

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...