Wednesday, February 6, 2019

DARU KA EFFECT

दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली......और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा 
😜 पहली बोतल फेंकते हुए बोला.....तेरी वजह से मेरी नोकरी गई
😜 दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला....तेरी वजह से मेरा घर बिका
😜 तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला.....तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई
      चोथी उठाई तो वो भरी हुई निकली.....तो बोला 
😘 तू साइड में हो जा पगली.......................तू तो बेकसूर है
😜😜😜😜😜😝😝😝

SENIOR CITIZEN

एक बुढ़ा ट्रेन में सफर कर रहा था  रहा था, इत्तेफाक से वो कोच खाली था। 

तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये और बैठ कर मस्ती करने लगे

एक ने कहा चलो जंजीर खींचते हैं दूसरे ने कहा यहां लिखा है 500 रु. जुर्माना और 6 माह की कैद

तीसरे ने कहा हम इतने लोग है.. चंदा कर के 500 रु. जमा कर देंगे 

चन्दा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 रु जमा हो गए 

चंदा पहले लड़के के जेब मे रख दिया गया 

तीसरे ने बोला,  अब जंजीर खींचते है अगर कोई पूछता है..तो कह देंगे बूढ़े ने खीचा है। 
पैसे भी नही देने पड़ेंगे तब।

बूढ़े ने हाथ जोड़ के कहा बच्चों मैने तुम्हारा क्या बिगड़ा है मुझे क्यो फंसा रहे हो 

लेकिन किसी को दया नही आई। 

जंजीर खीची गई टी टी  आया सिपाही के साथ, 
लड़कों ने एक स्वर में कहा बूढे ने जंजीर खीची है।

टी टी- बूढ़े से बोला शर्म नही आती इस उम्र ऐसी हरकत करते हुए,

बूढ़े ने हाथ जोड़ कर कहा साहब मैंने जंजीर खींची है, 
लेकिन मेरी बहुत मजबूरी थी ।  

टी टी ने पूछा क्या मजबूरी थी.?

बूढ़े ने कहा मेरे पास केवल 1200 रु. थे जिसे इन लड़को ने छीन लिए और इस लड़के ने अपनी जेब मे रखा है । 

अब टीटी ने सिपाही से कहा इस लड़के की तलाशी लो.. 
लड़के के जेब से 1200 रु. बरामद हुए

जिसे बुढ़े को वापस कर दिया गया और लड़कों को अगले स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

ले जाते समय लड़के ने वृद्ध की ओर देखा ,वृद्ध ने सफेद दाढ़ी में हाथ फेरते हुए कहा ...
         

बेटा ये बाल यूँ ही सफेद नही हुए है

*अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिकों को सलाम*🙏
😝🤣😂☺
😝🤣😂😌🙏

WOMEN AND THEIR AGE

एक डॉक्टर ने रिसर्च कर के एक आइसक्रीम 
का आविष्कार किया....!

जिसे कोई स्त्री 100 ml रोज खाए तो 
40 साल की स्त्री 20 साल की लगेगी...??

मित्र:---  तब तो खूब बिकती होगी.....
            पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा.
            बहुत डिमांड होगी.....!!! 

डाक्टर:--- भाई बिके तो तब, जब कोई स्त्री, 
               खुद को 40 की समझे....!!!

😆😆💃💃🏃🏃😱😱🍦🍨😵😵😂😂

LEADER'S INTELLIGENCE

एक बार एक प्रदेश के सी एम  और विपक्ष के नेता साथ साथ दौरे पर निकले ।
सबसे पहले एक जेल पड़ी, उसका मुआयना किया और जेलर से पूछा कितनी ग्रांट चाहिए ?
जेलर- कुछ विशेष नहीं सर, सब ठीक चल रहा है ।
सी एम- फिर भी ।
जेलर - अगर आप देना ही चाहते हैं, तो 5  लाख  रुपये दे दीजिए ।
पी ए  ने नोट किया ।
दोनों लोग आगे बढ़े तो एक स्कूल पड़ा,
वहाँ जा कर प्रिन्सिपल से भी वही बात पूछी ।
प्रिन्सिपल लगे रोने और कहा कि सर ना तो स्टाफ़ है और ना ही संसाधन ।
विद्यालय भवन भी जर्जर है, ना फ़र्नीचर और ना ही लैब में सामान है ।
सी एम ने डाँटा, ठीक है, रो मत, बताओ कितनी ग्रांट चाहिए ?
प्रिन्सिपल - कम से कम 50 लाख
पी ए ने नोट किया ।
दोनो नेता राजधानी वापस आ गये,
अगले दिन  सी एम ने जेल को 50 लाख  और स्कूल को 5 लाख  जारी कर दिया । इस पर विपक्ष के नेता ने नाराज़ होते हुए कहा कि आपने तो उलटा कर दिया ।
तब सी एम ने कहा कि अगर तुम्हारे पास इतनी ही अक़्ल होती तो आज तुम मेरी कुर्सी पर होते ।
विपक्ष के नेता - मतलब ?
सी एम - अरे यार स्कूल ना हमको जाना है ना तुमको जाना है ,
पर जेल हमको भी जाना है और जेल तुमको भी जाना है ।
इसलिये वहां सारी सुविधायें होना जरूरी  हैं ।

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...