Wednesday, February 6, 2019

SHORT STORY

*एक डॉक्टर साहब एक पार्टी में गए।*

*अपने बीच शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को पाकर लोगों ने उन्हें घेर लिया।*

*किसी को जुकाम था तो किसी के पेट में गैस, इसीलिए सभी मुफ्त की राय लेने के चक्कर में डॉक्टर के पास पहुँच गए।*

*शिष्टाचारवश डॉक्टर साहब किसी को मना नहीं कर पा रहे थे।*

*उसी पार्टी में शहर के एक नामी वकील भी आए हुए थे, मौका मिलते ही डॉक्टर साहब वकील साहब के पास पहुंचे और उन्हें एक ओर ले जाकर बोले, "यार! मैं तो परेशान हो गया हूं, सभी फ्री में इलाज कराने के चक्कर में हैं, तुम्हें भी ऐसे लोग मिलते हैं क्या?"*

*वकील: बहुत मिलते हैं।*

*डॉक्टर: तो फिर उनसे कैसे निपटते हो?*

*वकील: बिलकुल सीधा तरीका है। मैं उन्हें सलाह देता हूँ , जैसा कि वो चाहते हैं। बाद में उनके घर बिल भिजवा देता हूँ।*

*यह बात डॉक्टर साहब को कुछ जम गई। अगले रोज उन्होंने भी पार्टी में मिले कुछ लोगों के नाम बिल बनाए और उन्हें भिजवाने ही वाले थे कि तभी उनका नौकर अन्दर आया और बोला, "साहब, कोई आपसे मिलना चाहता है।"*

डॉक्टर: कौन है ?

*नौकर: वकील साहब का चपरासी है, कहता है कल रात पार्टी में आपने वकील साहब से जो राय ली थी उसका बिल लाया है।*😎😀😎😀

BANK THEFT

*बैंक डकैती में मारे गए एक डकैत के लड़के ने पुलिस द्वारा अपने घर से बरामद किए गए एक करोड़ रु को वापस करने की अपील कर दी...*

*जज साहब ने कहा कि तुम्हारे घर पर जो रकम मिली है वो तुम्हारे पिता द्वारा लूटी गई सम्पत्ति थी, इसे तुम किस आधार पर वापस करने की मांग कर सकते हो.??*
*इसलिए मुकदमा खारिज किया जाता है...*

*डकैत का बेटा - रुकिए जज साहब, उसी आधार पर जिस आधार पर बाबर के द्वारा लूटी गई जमीन को हासिल करने की अपील की जा रही है, या तो आप बाबरी मस्जिद वाला मुकदमा भी खारिज कर दीजिए या उसी मुकदमे के आधार पर मेरा मुकदमा भी चलने दीजिए, जब बाबर के चहेतों द्वारा उसकी लूटी हुई जमीन वापस करने का मुकदमा आप दशकों से चला रहे है तो अब मैं अपने बाप द्वारा लूटी गई संम्पति वापस माग रहा हूँ तो मेरा मुकदमा निरस्त क्यों कर रहे है, क्यों लुटेरे लुटेरे में भेदभाव कर रहे है??*

*जज साहब मौन है ...😎*

OFFICERS FIGHT

दो अफसर लड़ रहे थे :

पहला:मुझे पता है की तुम किस का हुक्म मानते हो किसके इशारों पर चलते हो..

.


.


.

दूसरा: बीवी तक मत जा मैं बता रहा हूं...!!
😂😂😜😜

TOILET NEW THINING

रमेश भाई गुमसुम बैठे थे, पूछा क्या हुआ तो बोले,: प्रतीक जी आपकी भाभी शोभा  ने नाक कटवा दी , 

मैंने पूछा कैसे ?

तो वो उदास होकर बोले: हम दोनो टॉयलेट फिल्म देखने गए थे,
ट्रेफिक के कारण फिल्म में कुछ देर से पहुंचे ।

मेने पूछा इसमें क्या नाक कटवा दी ?

वो बोले : प्रतीक जी शोभा सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और मेरे पतिदेव टायलेट गये थे, लेट हो गए तो शुरू की थोड़ी सी निकल गई।

अब मैं किस किस को समझाऊं कि
टायलेट नहीं , टायलेट फिल्म गये थे ।🤣🤣🤣

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...