Wednesday, February 6, 2019

COLOR OF FESTIVAL

'बुरा ना मानो होली है' कह कर...
मेरे पड़ोसी ने मुझ पर रंग फेंका था...

कल मैंने भी...
'बुरा ना मानो दिवाली है' कह कर...
उस पर बम फेंक दिया...!!

सारा मोहल्ला रात भर से मुझे ढूंढ़ रहा है...!!,. 

HUSBAND MEMORY

पतिदेव  जी हाथ पाँव छिलवाकर और  एक आँख सुजवाकर घर आये ...

पत्नी ने घबराकर  पति से पूछा : --अरे क्या हुआ ???

#पतिदेव  जी - अरे कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई।

पत्नी : -- तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौनसा था ??कुछ तो याद होगा।

#पतिदेव  जी - नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और न० तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां , गहरे लाल कलर की लिपस्टिक कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में  मेहंदी लगी थी  और हाँ  दायें गाल पे होठों के पास  तिल भी था ...

इतना बताने के #पतिदेव की  दूसरी आंख भी सूज गयी ।

.....देखा   ज्यादा   जानकारी   पड  गयी  ना  भारी .....

HANDSOME HUSBAND

वो तो भगवान का शुक्र है कि

पति अक्सर सुन्दर ही होते हैं,

वरना दो दो लोगों का

ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता.. 
😜😜😜😁😀🙃🙃🤓🤓🤓🤣🤣🤣🤪🤪

SANTA WORKING IN A SHOP

😁😁😁😁😁😁😁😁
संता पहली बार दुकान पर काम करने गया तो एक लङकी आयी और बोली
"भईया अंडरवियर दिखाना।"

संता: कल आना आज पहना नहीं है।

लड़की ने संता को खूब पीटा, चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।

संता उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, "सॉरी, कल पक्का पहन कर आऊंगा।"

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...