Friday, February 8, 2019

NIRMAL BABA AND HIS KRUPA

एक दिन शर्मा जी निर्मल बाबा के पास गये और बाबा से कहा "बाबा कृपा नहीं हो रही है"!

निर्मल बाबा;; कभी अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ की है?

शर्मा जी;;जी नहीं!

बाबा;; अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ करो कृपा हो जाएगी!

घर आते ही शर्मा जी नें आलू के परांठे की जमकर तारीफ की "आज तो खाने का आनन्द आ गया है 20 साल में पहली बार"!!

पत्नी ने उठा कर बेलन ज़बर्दस्त धुलाई करी और बोली, "20 साल में तुम्हे खाने का मजा नहीं आया और आज पड़ोसन दे गयी तो आनंद आ गया"??

बेलन टूटने तक शर्मा जी पर कृपा बरसती रही!!!😜🤣
👉👉Bolo Nirmal baba ki jai👈👈

WIFE IS ALWAYS INTELLIGENT

😜😜😜😜रात को कमरे का लॉक खराब हो गया।

बीवीने टोर्च ली और मुझे साथ लेकर लॉक ठीक करने चली।

बीवीने टोर्च मुझे थमाई और खुद लॉक खोलने में लग गयी।

काफी समय गुज़र गया लेकिन लॉक था कि खुलने का नाम ही नही ले रहा था।

बीवी का पारा सात्वएँ आसमां को छूने लगा।

फिर उसने टोर्च खुद पकड़ली और मुझे कहा कि तुम ट्राय करो। मैनें कोशिश की तो लॉक झट खुल गया।

बीवी मुझपे बरस पड़ी और कहने लगी-------

अब पता चला??? 😡😡 
टोर्च कैसे पकड़ते हैं ।।।।। 😡😡

😳🤔😁😁😁

HUSBAND WIFE JOKES

एक ऒरत की महिला मित्र : अरे देख ना..वो लड़की कब से तेरे पति को घूर रही है। 

ऒरत बोली:-🤨😡😠
"मुझे पता है, पर मैं तो यह देख रही हूँ कि ..... मेरा पति कितनी देर अपनी तोंद को अंदर खींचे रखे  खङा रह सकता है।" 

😃😃

DRUNKEN AND POLICE

बिहार 👮🏼‍♂पुलिस ने एक आदमी  को पकड़ा जिसने यक़ीनन काफी शराब पी रखी थी। 
उसके कदम, आवाज, सब कुछ लडखडा रहे थे  

पर उसकी सांस मे शराब🍾 की महक या  बदबू  बिलकुल नही थी.  मशीन से भी चेक किया, शराब साबित नहीं हुई.

पर 👮🏻‍♂दरोगा को विश्वास था, कि इसने पी तो जरुर है।

आखिर उसे छोडते हुए दरोगा ने कहा 'देख, मैं जानता हूं कि तुमने 🥃शराब पी है, पर हम पकड नहीं पाए'.    फिर दरोगा ने उसको 2000 रूपये देते हुए कहा "कम से कम ये तो बता दो चक्कर क्या है !" 

शराबी हंस कर बोला, कि  "जनाब , मैंने पाइप लगा कर  "नीचे" से पी थी, इसलिये, मुंह मे कोई महक या बदबू नहीं आई आपको " 

जब वो जाने लगा, तो दरोगा ने उसे फिर रोका और 5000 रु देते हुए कहा, कि  "देख भाई, यह राज और किसी को न बताना🙏" 

शराबी की समझ मे नहीं आया🤔

उसने पूछा  "जनाब, किसी और को न बताने में आपको  को क्या फायदा है?

दरोगा रुआंसी  ☹शकल बनाते हुए बोला "भाई अभी तक तो हमें शराबियों का सिर्फ मुँह सूंघना पडता है........                                                   😜😀🤓😎

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...