Wednesday, February 6, 2019

अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई*
          *🌹दुःख ने सुख से कहा🌹*
          *तुम कितने भाग्यशाली हो*
*जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे *रहते हैं....🙏🏻*
         *🌸सुख ने मुस्कराते हुए कहा🌸*
         *भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...!*
   *दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे*
*सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब  दिया 👍🏼*
*वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं 🙏🏻*
*लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं*              

No comments:

Post a Comment

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...