*बैंक डकैती में मारे गए एक डकैत के लड़के ने पुलिस द्वारा अपने घर से बरामद किए गए एक करोड़ रु को वापस करने की अपील कर दी...*
*जज साहब ने कहा कि तुम्हारे घर पर जो रकम मिली है वो तुम्हारे पिता द्वारा लूटी गई सम्पत्ति थी, इसे तुम किस आधार पर वापस करने की मांग कर सकते हो.??*
*इसलिए मुकदमा खारिज किया जाता है...*
*डकैत का बेटा - रुकिए जज साहब, उसी आधार पर जिस आधार पर बाबर के द्वारा लूटी गई जमीन को हासिल करने की अपील की जा रही है, या तो आप बाबरी मस्जिद वाला मुकदमा भी खारिज कर दीजिए या उसी मुकदमे के आधार पर मेरा मुकदमा भी चलने दीजिए, जब बाबर के चहेतों द्वारा उसकी लूटी हुई जमीन वापस करने का मुकदमा आप दशकों से चला रहे है तो अब मैं अपने बाप द्वारा लूटी गई संम्पति वापस माग रहा हूँ तो मेरा मुकदमा निरस्त क्यों कर रहे है, क्यों लुटेरे लुटेरे में भेदभाव कर रहे है??*
*जज साहब मौन है ...😎*
*जज साहब ने कहा कि तुम्हारे घर पर जो रकम मिली है वो तुम्हारे पिता द्वारा लूटी गई सम्पत्ति थी, इसे तुम किस आधार पर वापस करने की मांग कर सकते हो.??*
*इसलिए मुकदमा खारिज किया जाता है...*
*डकैत का बेटा - रुकिए जज साहब, उसी आधार पर जिस आधार पर बाबर के द्वारा लूटी गई जमीन को हासिल करने की अपील की जा रही है, या तो आप बाबरी मस्जिद वाला मुकदमा भी खारिज कर दीजिए या उसी मुकदमे के आधार पर मेरा मुकदमा भी चलने दीजिए, जब बाबर के चहेतों द्वारा उसकी लूटी हुई जमीन वापस करने का मुकदमा आप दशकों से चला रहे है तो अब मैं अपने बाप द्वारा लूटी गई संम्पति वापस माग रहा हूँ तो मेरा मुकदमा निरस्त क्यों कर रहे है, क्यों लुटेरे लुटेरे में भेदभाव कर रहे है??*
*जज साहब मौन है ...😎*
No comments:
Post a Comment