Thursday, August 18, 2022

SHORT STORY

 

MOTIVATIONAL SHORT STORY 

*ये कथा रात को सोने से पहले घर मे सबको सुनायें*
       *एक बार एक राजा नगर भ्रमण को गया तो रास्ते में क्या देखता है कि एक छोटा बच्चा माटी के खिलौनो को कान में कुछ कहता फिर तोड कर माटी में मिला रहा है।*

      *राजा को बडा अचरज हुआ तो उसने बच्चे से पूछा कि तुम ये सब क्या कर रहे हो?*

      *तो बच्चे ने जवाब दिया कि मैं इन से पूछता हूं कि कभी राम नाम जपा ? और माटी को माटी में मिला रहा हूँ।*

       *तो राजा ने सोचा इतना छोटा सा बच्चा इतनी ज्ञान की बात।*

    *राजा ने बच्चे से पूछा, कि तुम मेरे साथ मेरे राजमहल में रहोगे?*

     *तो बच्चे ने कहा- कि जरुर रहूंगा पर मेरी चार शर्त है।*

*1- जब मैं सोऊं तब तुम्हें जागना पड़ेगा।*

*2- मैं भोजन खाऊगा तुम्हें भूखा रहना पड़ेगा।*

*3- मैं कपड़े पहनूंगा मगर तुम्हें नग्न रहना पड़ेगा।*

*4 - जब मैं कभी मुसीबत में होऊ तो तुम्हें अपने सारे काम छोड़ कर मेरे पास आना पड़ेगा।*

        *अगर आपको ये शर्तें मंजूर हैं तो मैं आपके राजमहल में चलने को तैयार हूं।*

        *राजा ने कहा - कि ये तो असम्भव है।*

        *तो बच्चे ने कहा, राजन तो मैं उस परमात्मा का आसरा छोड़ कर आपके आसरे क्यूं रहूं, जो खुद नग्न रह कर मुझे पहनाता है, खुद भूखा रह कर मुझे खिलाता है, खुद जागता है और मैं निश्चिंत सोता हूँ, और जब मैं किसी मुश्किल में होता हूँ तो वो बिना बुलाए, मेरे लिए अपने सारे काम छोड़ कर दौडा आता है।*

  💥 *कथासार* 💥
 *भाव केवल इतना ही है कि हम लोग सब कुछ जानते समझते हुए भी बेकार के विषय- विकारो में उलझ कर परमात्मा को भुलाए बैठे हैं, जो हमारी पल पल सम्भाल कर रहे हैं उस प्यारे के नाम को भुलाए बैठे हैं।*

No comments:

Post a Comment

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...