Thursday, August 18, 2022

HAIR STYLE VIDEO FOR WOMEN

HAIR STYLE VIDEO FOR WOMEN























SHORT STORY

 

MOTIVATIONAL SHORT STORY 

*ये कथा रात को सोने से पहले घर मे सबको सुनायें*
       *एक बार एक राजा नगर भ्रमण को गया तो रास्ते में क्या देखता है कि एक छोटा बच्चा माटी के खिलौनो को कान में कुछ कहता फिर तोड कर माटी में मिला रहा है।*

      *राजा को बडा अचरज हुआ तो उसने बच्चे से पूछा कि तुम ये सब क्या कर रहे हो?*

      *तो बच्चे ने जवाब दिया कि मैं इन से पूछता हूं कि कभी राम नाम जपा ? और माटी को माटी में मिला रहा हूँ।*

       *तो राजा ने सोचा इतना छोटा सा बच्चा इतनी ज्ञान की बात।*

    *राजा ने बच्चे से पूछा, कि तुम मेरे साथ मेरे राजमहल में रहोगे?*

     *तो बच्चे ने कहा- कि जरुर रहूंगा पर मेरी चार शर्त है।*

*1- जब मैं सोऊं तब तुम्हें जागना पड़ेगा।*

*2- मैं भोजन खाऊगा तुम्हें भूखा रहना पड़ेगा।*

*3- मैं कपड़े पहनूंगा मगर तुम्हें नग्न रहना पड़ेगा।*

*4 - जब मैं कभी मुसीबत में होऊ तो तुम्हें अपने सारे काम छोड़ कर मेरे पास आना पड़ेगा।*

        *अगर आपको ये शर्तें मंजूर हैं तो मैं आपके राजमहल में चलने को तैयार हूं।*

        *राजा ने कहा - कि ये तो असम्भव है।*

        *तो बच्चे ने कहा, राजन तो मैं उस परमात्मा का आसरा छोड़ कर आपके आसरे क्यूं रहूं, जो खुद नग्न रह कर मुझे पहनाता है, खुद भूखा रह कर मुझे खिलाता है, खुद जागता है और मैं निश्चिंत सोता हूँ, और जब मैं किसी मुश्किल में होता हूँ तो वो बिना बुलाए, मेरे लिए अपने सारे काम छोड़ कर दौडा आता है।*

  💥 *कथासार* 💥
 *भाव केवल इतना ही है कि हम लोग सब कुछ जानते समझते हुए भी बेकार के विषय- विकारो में उलझ कर परमात्मा को भुलाए बैठे हैं, जो हमारी पल पल सम्भाल कर रहे हैं उस प्यारे के नाम को भुलाए बैठे हैं।*

JOKE OF THE DAY

 JOKE OF THE DAY

*पति:* अजी सुनती हो ?

*पत्नी;*  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

*पति:*  मैंने ऐसा कब कहा ?

*पत्नी:* तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो। 

*पति:* अरी भाग्यवान!!

*पत्नी:*  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

*पति:* एक कप चाय मिलेगी?

*पत्नी:* एक कप क्यों?
 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

*पति:* अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

*पत्नी:* बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

*पति:* हे भगवान!!

*पत्नी:*  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

*पति:* अरे ये सब क्या बोलती हो ?

*पत्नी:* क्यों झूठ बोल दिया क्या ? 
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

*पति:* अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

*पत्नी:* अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? 
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ? 
बताओ ...?

*पति:* अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

*पत्नी:* चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? 
क्या मतलब था तुम्हारा ? 
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

*पति:* अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

*पत्नी:* अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ? 
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

*पति:* भूल रही हो मैडम ।

*पत्नी:* क्या भूल रही हूँ..?

*पति:*  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

*पत्नी:*  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

*पति:* अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
 बक बक बंद करो।

*पत्नी:* अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे, 
चाय  पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।

*पति:* गज़ब हो तुम भी।
 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

*पत्नी:* तो क्या करूँ ? 

तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ? 
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
               
*नोट:-* पत्नियों के अधिकारों का हनन न करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

         स्त्री को प्रसन्न रख पाना
                 मिथ्या है,
              जब तक सीता
         राम के पास थीं उन्हें
         सोने का हिरण चाहिए था,
     जब पूरी सोने की लंका चरणों में थी
          तो  राम चाहिए थे..!!

                हे नादान पुरुष,
        जो काम प्रभु ना कर सके,
          वो तू करना चाहता है...?
                       😜😜😄😄

QUOTES

 QUOTES


 *जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाए…….
 रोज कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाए……*
=========================================================================
  
 *जीवन की कश्ती में सोच-समrझकर चलिए....,*
*जब यह चलती है तो किनारा नही मिलता और......*
*जब डूबती है तो सहारा नही मिलता.....*
*जीवन मे साँस और  विश्वास दोनों की एक समान जरूरत होती हैं......*
*सांस खत्म तो जिंदगी का अंत और विश्वास खत्म तो सम्बन्धों का अंत....!!*
==========================================================================
      
     
*जिस प्रकार फूलों के पौधे लगाने पर खुशबु और सौंदर्य अपने आप मिल जाता है,
 फलदार पेड़ लगाने से फल और छाया अपने आप मिल जाती है।
 उसी प्रकार भलाई करने से मंगल आशीष एवं पुण्य अपने आप प्राप्त हो जाते हैं।*
==========================================================================

 *ज्यादा समझदार और मूर्ख में* 
 *कोई फर्क नहीं होता* 
 *ये दोनों किसी की नहीं सुनते।* 
==========================================================================

*अगर सब अच्छा चल रहा है*_
_*तो उसका भरपूर आनन्द  लें,*_

_*क्योंकि.......*_

_*वो हमेशा रहने वाला नहीं है*_ 

 _*यदि कुछ बुरा चल रहा है*_
_*तो चिन्ता न करें,*_

_*क्योंकि.....*_

_*वो भी हमेशा के लिये रहने*_
_*वाला नहीं है....!!*_

=========================================================================


*🌹🌹  🌹🌹🌹*
 *बोलना और प्रतिक्रिया*
*करना जरूरी है लेकिन,*
 *संयम और सभ्यता का*
 *दामन नहीं छूटना चाहिए।।*

 *आजाद रहिए विचारो*
                *से,*
  *बंधे रहिए संस्कारो से*"      

  =========================================================================           
   
: *सबको साथ लेकर चलिये, किंतु कभी अकेला भी चलना पड़े तो डरिये मत.....*

*क्योंकि, 'समस्या', 'श्मशान', 'शिखर' एवं 'सिंहासन' पर व्यक्ति हमेशा अकेला ही होता है.....*
==========================================================================

*हमेशा खुश रहना  चाहिए*
                *क्योंकि*
 *परेशान होने से कल की मुश्किल*
  *दूर नही होती बल्कि*....

 *आज का सुकून*
           *भी चला जाता है* ,,
==========================================================================

 *"गलत लोग आपकी अच्छाई से*
 *भी नफरत" करते हैं और"* 
  *"सही लोग आपमें बुराई* 
*जानकर भी आपसे "प्यार" करते हैं।*
*यही "सम्बन्ध" की परिभाषा" है ।*
==========================================================================

*"यकीन कीजिए* 

*"ईश्वर" के फैसले* 

*हमारी इच्छाओं से बेहतर होते हैं !*
==========================================================================

*मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए*!

*अगरअच्छे समय की राह देखेगे*
*तो पूरा जीवन कम पड़ जायेगा*‼️
==========================================================================

*वह व्यक्ति किंचित आपका शत्रु नहीं हो सकता जो आपको आपकी गलतियों और कमजोरियों का बार-बार स्मरण कराये अपितु वह आपका शत्रु जरूर है जो आपके गलत दिशा में बढ़ते हुए कदमों को देखकर भी मुस्कुराता रहे और आपको रोकने का प्रयास ना करे।*
==========================================================================
 *मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा*
          *सहारा है " उम्मीद "*
*जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर*
     *कानों में धीरे से कहती है,*
        *"सब अच्छा होगा।"*
==========================================================================

     *किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता*
  *धागे की तरह होती है,*
*एक सीमा से अधिक खिचे जाने*
       *पर उसका टूटना तय है।*
===========================================================================
 *ज्ञान की बारिश जहाँ भी हो रही हो, भीगते रहिए!*

*हर शख्स कुछ ना कुछ सिखाता है, सीखते रहिए!!*

===========================================================================

 *"कमाई"..की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती..*
*"परवाह" करने वाला दोस्त..*
*"दर्द" समझने वाला पड़ोसी..*
*और "इज्जत" करने वाले रिश्तेदार..*
*यह सब कमाई के ही रूप हैं..*

*स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें*
============================================================================

 *सभी को सुख देने की क्षमता,भले ही आप के हाथ में न हो*... 
            *किन्तु*

 *किसी को दुख न पहुँचे,यह तो आप के हाथ में ही है*...

============================================================================
          
: *संतोष और गहरी नींद मिलने के बाद ईश्वर से कुछ भी मांगने को नही रह जाता*, 
*सारी इच्छाओं का आनंद इन्ही दो चीजो के बीच है*
============================================================================
 
     *_सेहत,समय,दोस्त तथा संबंधों पर कोई मूल्य अंकित नहीं होता है......_*

*_पर जब इन्हें खो देते हैं तब इनकी कीमत समझ में आती है.........._*
============================================================================

        
*स्वर्ग और नर्क केवल हमारे दिमाग की उपज हैं, इंसान अपने कर्मो का फल इसी धरती पर भोगता है।*

===========================================================================
              
*कैसी देशभक्ति है हमारी सिर्फ स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर ही जगती है*।
*इस लौ को हमेशा जगाए रखें देश कहीं से कहीं पहुंच जाएगा*।
===========================================================================
 *अनुमान गलत हो सकता है,*

*पर अनुभव कभी गलत नहीं होता है...*

*क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है,*

*ओर अनुभव हमारे जीवन की सीख है।।*

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...