Saturday, August 27, 2022

JOKE OF THE DAY

 


सर,"कभी किसी लड़की को परपोज़ किये हो?"

"नही सर, हम तो मैथ के स्टूडेंट है इसलिये सिर्फ़ सपोज़ किये हैं."

"माना कि वो मेरी है"

तीन विरोधाभास

 कड़वा सच 


1. आजकल तीन विरोधाभास ट्रेंड चल रहे हैं ------

*पहला --*
भारत एक गरीब देश है इसलिए बुलट ट्रैन नही चाहिए परन्तु भारत इतना अमीर है कि लाखो रोहिंग्या को पाल सकता है।

*दूसरा ---*

मस्जिद की तरफ़ से देश के छप्पन बडे महँगे वकील और मंदिर की तरफ से अकेले सुब्रामनयम स्वामी!!

*तीसरा--*

देश मे GST का विरोध दिखता है किन्तु जनसंख्या बढ़ने का विरोध कभी देखा ?

मजाक तो यह है की 2 बच्चे वाले टैक्स देते है, तथा दस वाले सब्सिडी लेते है ।

*आपको उपरोक्त बातें नापसंद हो सकती है परंतु विचार करने योग्य अवश्य है!!!*

एक और तथ्य -

भारत महान था ......वीरों की खान था ।।
फ़िर भी मुगलों का गुलाम था.....क्यों??....

क्योंकि

"एक हिंदु राजा निजी विरोध के कारण दूसरे हिंदू राजा से दूर खड़ा था और मुगलों का साथ देने पर अड़ा था"

परिस्थिति आज भी वही है मोदी हिन्दुत्व के लिये खड़ा है और भ्रमित हिंदु उसे मिटाने पर अड़ा है.....!!!!

😏😏

लाखों हिंदुओं को देखा हैं,
मोदी का विरोध करते

कोई एक मुस्लिम बता दो जो ओवैसी का मुखर विरोध करता हो।

हिन्दू अपने पतन का कारण स्वयं ही है.....
थोडा सोचो और खुद को जोड़ो।

जय हिंद जय भारत

2. ₹30 का पेट्रोल सरकार ₹80 में क्यों बेचती है? ऐसा पूछने वाले एक बार ये भी तो पूछे कि ₹16  में गेहूं खरीदकर सरकार ₹2  में क्यों बेचती है? ₹50  का केरोसिन ₹15 में क्यों बेचती है? ₹40 कि शक्कर ₹26 में क्यों बेचती है? ₹25 का चावल खरीदकर ₹1 में क्यों बाटती है?

लाखो रुपये टीचरो को तनख्वाह देकर बच्चो को मुफ्त क्यों, पढवाती है?
6 करोड़ शौचालय मुफ्त में क्यों बनवाती है,
3 करोड़ गैस चूल्हे मुफ्त में क्यों बाटती है.l😊
ये भी पूछो।
दरअसल अपने बच्चों को 15 की माइलेज देनेवाली 2-2 लाख की महंगी bike वाले ही अक्सर ऐसे सवाल करते है।

3. गुजरात के मोहनदास करमचन्द गांधी राष्ट्र के पिता हो सकते है...!
जवाहर लाल नेहरू सबके चाचा हो सकते है...!
मायावती सबकी बहन हो सकती है...!
ममता बनर्जी सबकी दीदी हो सकती है...!
जयललिता सबकी अम्मा हो सकती है...!
सोनिया गांधी देश की बहू हो सकती है...!
केवल  नरेंद्र मोदी इस देश का बेटा नही हो सकता...!!

इतनी नफरत क्यों है भाई...!!!

दिक्कत यह नहीं है कि दाल महंगी हो गयी है...! दिक्कत यह है कि किसी की गल नही रही है..

जय भारतमाता की.🇮🇳

3. मोदी सरकार के 4 सालो मे विकास पैदा हुआ या नही,
यह अलग बात है,

लेकिन एक भी अफजल पैदा होने नही दिया गया....!!

यही है अच्छे दिन___

साल भर में 176 आतंकवादी ठोंकने के बाद..!
मोदीजी ने कहा ,....आओ बात करते हैं..!!
इसी को कहते हैं बातचीत का माहौल बनाना..!

आतंकवादी ख़त्म हो रहे,
कांग्रेस परेशान हैं !! 😬

कांग्रेस ख़त्म हो रही,
आतंकवादी परेशान हैं ! 🙄

ये रिश्ता क्या कहलाता है ....!!

4. कश्मीरी आंतकवादी ..
सैय्यद सलाउद्दीन
हिजबुल चीफ..
जिसके 12 बच्चे हैं....!

सभी को कांग्रेस के शासनकाल मे सरकारी नौकरियां मिल गईं थीं !! 😖😖

मोदी सरकार मे 4 बर्खास्त हुए 3 सस्पेंड और NIA ने 2 को गिरफ्तार किया है।

आखिर कब तक ?
आलू, टमाटर, दाल, डीजल, पैट्रौल के लिए वोट करते रहोगे ?

अभी भी समय है देश के लिए वोट कर लो

100 साल पुरानी पार्टी....
आज किसी भी राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है।
और कितने अच्छे दिन चाहिये।।

5. मोदीजी ट्रंप, पुतिन, शिंजो आबे के साथ दोस्ती बढा रहे हैं,
अौर
राहुल  - कन्हैया, हार्दिक के साथ....
अौकात अपनी अपनी !

पहले आतंकवादी होटल ताज तक पहुँच जाते थे,
अब कश्मीर भी पूरा पार नही कर पा रहे है,

मेरा देश बदल रहा है..... 😊🤘

134 साल पुरानी कांग्रेस आज 26 साल के "हार्दिक" के चरणों में पड़ी हुई है !
और कितने अच्छे दिन चाहिए..!

बुरा लगे तो मुंह धो लेना.. !!✍

चांद भी क्या खूब है

😌 चांद 

*चांद भी क्या खूब है,*
*न सर पर घूंघट है,*
*न चेहरे पे बुरका,*

*कभी करवाचौथ का हो गया,*
*तो कभी ईद का,*
*तो कभी ग्रहण का*

*अगर*

*ज़मीन पर होता तो*
*टूटकर विवादों मे होता,*
*अदालत की सुनवाइयों में होता,*
*अखबार की सुर्ख़ियों में होता,*

*लेकिन*

*शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,*
*इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”*

From Railway Platform To An IAS Officer

 

M Sivaguru Prabakaran Went From Factory Worker Who Slept On Railway Platform To An IAS Officer




Born to a family of farmers, M Sivaguru Prabakaran’s family were doing everything that they could to meet the family's needs. The major reason that every family member was working in the fields was because of his father’s alcoholism and inability to earn a living.

Worked as a sawmill operator

Sivaguru's father was an alcoholic and therefore his mother and sister used to work in the field during the day and weave baskets to earn a livelihood, at night. Watching them work day and night, Sivaguru also decided to leave his education and work as a sawmill operator.

According to one of his interviews, Sivaguru Prabakaran said, “I worked as a sawmill operator for two years and did a bit of farming. Whatever money I could muster, I spent some on my family and saved some for my education. I wasn't prepared to let go of my dreams.”

Never let go of his dreams

Speaking to the Times of India, Sivaguru said, “I wasn’t prepared to let go of my dreams.” In 2008, Sivaguru decided to get himself an education too after having already paid for his brother's engineering and marrying off his sister. He enrolled in civil engineering at Thanthai Periyar Government Institute of Technology in Vellore.

“My English language skill was not good. I studied in Tamil medium,” Prabakaran said.

Soon after, Sivaguru decided to travel to Chennai with the hope of cracking the IIT-Madras entrance examinations.

Sleeping on platforms to clear the exam

Speaking to Times of India, he said, “A friend referred me to a tutor in St Thomas Mount who trained underprivileged students like me.” It was not easy at first as Sivaguru studied during the weekend and took shelter at the platforms of the St Thomas Mount railway station. He would then return to Vellore for his college during the week and worked part-time to support himself.

Prabhakaran’s hard work and consistency towards his goal bore fruit after he successfully cracked the IIT-M entrance and finished his M.Tech program with a top rank in 2014. After clearing IIT and finishing his M.tech Prabhakaran decided to pursue this dream of becoming an IAS.

Sivaguru started preparing for the exams but was unable to clear the UPSC exam in the first three attempts. But, this gritty young man who did not let any failure distract him from his goal, cracked the UPSC exams in his fourth attempt.

Inspiration for others

Sivaguru Prabhakaran’s inspirational journey to push himself and his family out of poverty by getting an education are incredibly heartwarming. Prabhakaran’s inspiring story will help many more individuals from his hometown as well as across the nation to never give up on his dreams.

BEST ONE PLUS 5G MOBILES IN INDIA

1. OnePlus 10R 5G (Sierra Black, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)   RATING -- 4.3  ACTUAL PRICE -38999/- AMAZON PRICE 10% OFF - ...